Thursday, March 1, 2012

"MiniTool's Partition Wizard" एक उपयोगी सॉफ्टवेर।

आप के कंप्यूटर के हार्ड डिस्क के लिए एक उपयोगी सॉफ्टवेर जिसका नाम है MiniTool's Partition Wizard इस सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को री साइज़ कर सकते है,नया बना सकते है,डिलीट कर सकते है ,दुसरो की नजरो से छुपा सकते है या फिर किसी भी ड्राईवर के अक्षर को बदल सकते है ।
ये सॉफ्टवेर विंडो के सरे वर्सन को सपोर्ट करता है इस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल आप 32-bit और 64-bit दोनों तरह के विंडो में कर सकते हैं।

ये सॉफ्टवेर लगभग 10 mb का है और वो भी फ्री।             

No comments:

Post a Comment