अगर आप को भी सस्ते टैबलेट का इंतजार है तो आप के लिए माइक्रोमैक्स ने भारत में अपना पहला एंड्रॉयड ४.० आईस्क्रीम सैंडविच ओएस टैबलेट एनाउंस कर दिया है। फनबुक नाम के इस नए टैबलेट की कीमत काफी कम है।
माइक्रोमैक्स ने इस टैबलेट में 7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 800 x 480 रेज्यूलूशन को सपोर्ट करता है। टैबलेट में दी गई 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी का 32 जीबी तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है।
ये टैबलेट HD विडियो को भी सपोर्ट करता है और कंपनी के अनुसार इसमें ९ भाषावो में ६०० फिल्म प्री लोड है।
कनेक्टीविटी के लिए फनबुक में वाईफाई के साथ यूएसबी पोर्ट की सुविधा दी गई है साथ में 0.3 मेगापिक्सल का वीजीए कैमरा भी टैब में इनबिल्ड है। कंपनी के अनुसार टैब में स्टूडेंट के लिए कई यूजफुल एप्लीकेशन भी दी गई है। कीमत और फीचरों को देखते हुए माइक्रोमैक्स को एक अच्छा टैबलेट कहा जा सकता है।हालाँकि ये 3G नहीं है लेकिन ये USB डोंगल को सपोर्ट करता है टाटा फोटोन या कोई भी EVDO इसमें इस्तेमाल किया जा सकता है।
माइक्रोमैक्स फनबुक में दिए गए फीचरों पर एक नजर
- 7 इंच की स्क्रीन
- 800 x 480 पिक्सल रेज्यूलूशन
- 512 एमबी रैम
- एंड्रॉयड आईस्क्रीम सैंडविच ओएस
- 512 एमबी रैम
- 4 जीबी रैम
- 512 एमबी रैम
- माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
- कीमत- 6,499 रुपए
No comments:
Post a Comment