अगर आप को अपने कंप्यूटर से किसी सॉफ्टवेर को हटाना होता है,डिलीट करना होता है तो आप कण्ट्रोल पेनल को खोलते है उसके बाद Add/Remove Programs के द्वारा डिलीट करते है ।
लेकिन अगर आप चाहे तो इस प्रक्रिया को थोडा और सुविधा जनक बना सकते हैं।कण्ट्रोल पेनल में जाने के बजाये आप अपने डेस्कटॉप पर बने माई कंप्यूटर के आईकन को राईट क्लिक करके Add/Remove Programs तक जा सकते है ।यानि माई कंप्यूटर के राईट क्लिक में Add/Remove Programs का आप्शन जोड़ सकते हैं।
माई कंप्यूटर के राईट क्लिक में Add/Remove Programs का आप्शन जोड़ने के लिए सबसे पहले नोट पेड को खोले और फिर उसमे निचे दिया गया कोड कॉपी पेस्ट कर दें और किसी भी नाम से सेव करदें लेकिन अंत में .reg जरुर लगायें।
Windows Registry Editor Version 5.00
[HKEY_CLASSES_ROOT\CLSID\{20D04FE0-3AEA-1069-A2D8-08002B30309D}\shell\Add/Remove Programs\command]
@="control appwiz.cpl"
इस कोड को सेव करने के बाद आप के कंप्यूटर डेस्कटॉप पर एक आईकन बना हुवा मिलेगा उसको डबल क्लिक करे।डबल क्लिक करने से ये कोड आप के कंप्यूटर के रजिस्ट्री में जुड़ जायेगा और आप के माई कंप्यूटर के राईट क्लिक में Add/Remove Programs का आप्शन आ जायेगा ।
किसी भी परेशानी से बचने के लिए अपने कंप्यूटर के रजिस्ट्री का बेक-उप जरुर लेलें।
No comments:
Post a Comment