Wednesday, May 30, 2012

अपने ब्लॉग के फोटो में वाटर मार्क लगायें|

अगर आप ब्लॉग लिखते हैं और आप चाहते है की आप के द्वारा ब्लॉग में अप लोड किये गए फोटो को दूसरा कोई इस्तेमाल न करे तो अपने ब्लॉग पर किसी भी फोटो को अप लोड करने से पहले उसमे वाटर मार्क लगा के सुरक्षित कर ले यानि फोटो पर अपना नाम या अपने ब्लॉग का नाम लिख दें जिसे दूसरा कोई आप के ब्लॉग के किसी भो फोटो को कॉपी नहीं कर सकता है |




किसी भी फोटो में वाटर मार्क लगाने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेर उपलब्ध है वो भी फ्री में |
वाटर मार्क के लिए फ्री सॉफ्टवेर है TSR Wtermark और Free watermark इन सॉफ्टवेर के द्वारा आप किसी भी फोटो में बहुत ही आसानी से अपने नाम या अपने वेबसाइट के नाम का वाटर मार्क लगा सकते हैं और अपने फोटो को चोरी होने से बचा सकते हैं |

No comments:

Post a Comment