Friday, May 18, 2012

अपने USB को बूटेबल बना के विंडो री-इंस्टाल करें।

ISO to USB एक बहुत अच्छा और उपयोगी सॉफ्टवेर है इस सॉफ्टवेर के मदद से आप किसी भी ISO फाइल से अपने USB को बूटेबल बना सकते हैं|अगर आप के कंप्यूटर का CD drive ख़राब हो गया है काम नहीं कर रहा है और आप को अपने कंप्यूटर में विंडो री-इंस्टाल करना हो तो आप इस सॉफ्टवेर के द्वारा अपने USB को बूटेबल बना के अपने कंप्यूटर में विंडो री-इंस्टाल कर सकते हैं| या आप के पास मिनी लैपटॉप है जिसमे CD drive नहीं है तो उसमे विंडो री-इंस्टाल करने के लिए आप इस सॉफ्टवेर की मदद से अपने USB को बूटेबल बना के विंडो री-इंस्टाल कर सकते हैं|

ये सॉफ्टवेर इस्तेमाल में बहुत ही आसान है इसको डाउनलोड कीजिये इंस्टाल कीजिये और फिर रन कराएँ उसके बाद कंप्यूटर से ISO फाइल को ब्राउस करे फिर अपने USB को सलेक्ट करे और फिर ओके दबा दें|          






No comments:

Post a Comment