Tuesday, September 25, 2012

"Touchpad Blocker" बिंदास टाइप करें |

जब आप अपने लैपटॉप पर कुछ टाइप करते हैं तो बार बार लैपटॉप के टच-पेड को आप की हथेली न चाहते हुवे भी छु जाती है और फिर कर्सर जहा आप टाइप कर रहे थे वहा से दूर चला जाता है और इस वजह से टाइप करने में बहुत परेशानी होती है बार बार कर्सर को उसकी जगह पर लाना पड़ता है जिसमे वक़्त भी बहुत बर्बाद होता है और मन भी खीझता है | अगर आप इस परेशानी से छुटकारा चाहते है और बिना किसी रुकावट के टाइपिंग करना चाहते है तो आप को Touchpad Blocker नाम के सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना होगा | 




इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप अपने लैपटॉप के टच-पेड को कुछ देर के लिए ब्लाक कर सकते हैं | टच-पेड को ब्लाक करने के लिए आप को पहले इस सॉफ्टवेर के सेटिंग को बदलना पड़ेगा यानि आप को शर्ट-कट की सेट करना होगा जिसके द्वारा आप एक क्लिक में अपने टच-पेड को बंद या चालू कर सकते हैं | ये एक छोटा सॉफ्टवेर है और ये सॉफ्टवेर इस्तेमाल में बहुत ही आसान है | 


इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें


No comments:

Post a Comment