Monday, September 10, 2012

क्या आप का कंप्यूटर जिप फाइल को सर्च नहीं कर पाता है ?

हम जब अपने कंप्यूटर में किसी फाइल या फोल्डर को सर्च करते हैं तो जिप फोल्डर को हमारा कंप्यूटर नहीं सर्च कर पाता है |अगर आप चाहते है की आप के कंप्यूटर के सर्च रिजल्ट में जिप फोल्डर भी शामिल हो तो इसके लिए आप को अपने कंप्यूटर के फोल्डर सेटिंग में थोडा बदलाव करना होगा |

सबसे पहले आप स्टार्ट और फिर कंट्रोल पेनल को खोलिए |उसके बाद फोल्डर आप्शन को क्लिक कीजिये |



फोल्डर आप्शन को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे उपर टब में सर्च को क्लिक कीजिये और फिर उसी विंडो में निचे "include compressed zip file" के आगे बने बॉक्स को टिक कर दीजिये |   



और फिर ओके और अप्लाई दबा दीजिये हो गया काम ख़तम अब आप के कंप्यूटर के सर्च रिसल्ट में जिप फाइल भी शामिल होगा ।

No comments:

Post a Comment