Tuesday, September 18, 2012

डेस्कटॉप पर खुले विंडो को एक क्लिक में हाईड करें |

Hider इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के डेस्कटॉप पर खुले हुवे किसी भी विंडो को हॉट-की द्वारा दुसरो की नजरो से छुपा सकते हैं | अगर आप ऑफिस में गेम खेल रहे हो और आप के बॉस आ जाये उस वक़्त इस सॉफ्टवेर की मदद से आप खुले हुवे गेम को झट से छुपा सकते हैं |भाई ये बात तो बहुत गलत है ऑफिस में ऑफिस का काम छोड़ के कंप्यूटर में कोई गेम खेले लेकिन ऐसा करते बहुत लोग हैं |

ehow.com



इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड कीजिये इसको रन कराएँ | रन करने के बाद अगर आप अपने की-बोर्ड में एक साथ Ctrl+Alt+H दबायेंगे तो आप के डेस्कटॉप पर खुला विंडो हाईड हो जायेगा और अगर आप उस हाईड विंडो को दुबारा देखना चाहते है तो अपने की बोर्ड में एक साथ Ctrl+Alt+S को दबाये हाईड विंडो दुबारा दिखाई देने लगेगा और अगर आप इस प्रोग्राम को बंद करना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर की-बोर्ड में एक साथ Ctrl+Alt+Q को दबाएँ ये प्रोग्राम बंद हो जायेगा |



डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।




No comments:

Post a Comment