कभी कभी हम जब किसी सॉफ्टवेर को इन्टरनेट के मध्येम से डाउनलोड करते हैं तो वो सॉफ्टवेर जिप फाइल के रूप में डाउनलोड होता है |जिप फाइल के रूप में डाउनलोड किये गए किसी भी सॉफ्टवेर को इस्तेमाल करने से पहले उसको अन-जिप करना पड़ता है और किसी जिप फाइल को अन-जिप करने के लिए एक सॉफ्टवेर की ज़रूरत होती है बिना सॉफ्टवेर के किसी जिप फाइल को खोला और इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है |जिप फाइल को अन-जिप करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेर इन्टरनेट पर उपलब्ध हैं उन्ही में से कुछ सॉफ्टवेर के बारे में आज मै बता रहा हूँ जो इस्तेमाल में आसान और फ्री हैं |

No comments:
Post a Comment