Thursday, September 27, 2012

गूगल ट्रांसलेट टूल एक बहु उपयोगी सॉफ्टवेर |

अगर किसी टेक्स्ट को किसी दुसरे भाषा में अनुवाद करना होता है तो इस काम को हम लोग ऑनलाइन करते हैं| लेकिन एक ऐसा सॉफ्टवेर है जिसके द्वारा आप किसी भी टेक्स्ट को दुसरे भाषा में सिर्फ एक क्लिक में अनुवाद कर सकते हैं | बस आप को सॉफ्टवेर ओपन करना है आप जिस टेक्स्ट का अनुवाद करना चाहते हैं उसको सलेक्ट या टाइप करना है और फिर उस टेक्स्ट का अनुवाद आप जिस भाषा में करना चाहते हैं उसको सलेक्ट कर के ओके दबाना होता है | 




ये सॉफ्टवेर किसी भी टेक्स्ट फाइल को 58 अलग-अलग भाषावो में अनुवाद कर सकता है ये सॉफ्टवेर साइज़ में सिर्फ 4 mb का है और ये विंडो XP और विंडो 7 दोनों को सपोर्ट करता है |


डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।



No comments:

Post a Comment