Sunday, September 23, 2012

आप के की बोर्ड का caps lock बंद है या चालू है?

जब आप किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में caps lock को या num lock को चालू या बंद करते हैं तो डेस्कटॉप पर एक इंडिकेटर आप को एस्टेट्स बता है की आभी आपने caps lock को चालू किया है या बंद किया है |लेकिन कुछ ऐसे भी की बोर्ड हैं जिन में ये सुविधा नहीं होती है ज़यादातर बिना तार वाले की बोर्ड में मेने पिछले हफ्ते एक नया वायर-लेस की-बोर्ड और माउस ख़रीदा लेकिन उसमे परेशानी ये है की हम को बिना टाइप किये हुवे ये पता नहीं चल पता है की मेरे की बोर्ड का caps lock बंद है या चालू है|




बहुत खोजने के बाद मुझे इस समस्या का समाधान मिल गया Keyboard LED नाम के सॉफ्टवेर के द्वारा | ये सॉफ्टवेर हम को ये बताता है की मेरे की बोर्ड का caps lock ऑन है या ऑफ है,num lock ऑन है या ऑफ है | ये साइज़ में बहुत छोटा सिर्फ 510 kb का सॉफ्टवेर है और इस्तेमाल में बहुत ही आसन है | इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने के बाद इसके मेन विंडो में लिखे automatically run startup के आगे बने बॉक्स को ज़रूर टिक करदें | ये सॉफ्टवेर विंडो XP,Vista और 7 के लिए है ।


Keyboard LED को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।


No comments:

Post a Comment