Wednesday, September 26, 2012

Lenovo IdeaPad Tablet K1 Wi-Fi, 3G एक बढ़िया टेबलेट है |

अगर आप एक अच्छे टेबलेट की तलाश में हैं तो आप इस Lenovo के टेबलेट को एक बार ज़रूर देखें | हालाँकि बजट के हिसाब से ये एक महंगा टेबलेट साबित हो सकता है लेकिन इसकी खूबियों को देखते हुवे इसके कीमत को वाजिब कहा जा सकता है |इसमें लगे 1 GHz Nvidia Tegra 2 T20 Dual Core प्रोसेसर और 1 GB DDR2 रेम इस टेबलेट को अच्छी स्पीड देते है| इस टेबलेट की इन्टरनल मेमोरी 32 GB है जिसको 64 GB तक बढाया जा सकता है| इसमें फाइल ट्रान्सफर के लिए ब्लूटूथ और इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए वाई-फाई की भी सुविधा है |इसके आलावा इस टेबलेट में सिम कार्ड लगाने के लिए स्लोट भी है| 




हालाँकि सिम के द्वारा कालिंग की सुविधा नहीं है सिम का इस्तेमाल सिर्फ 2G या 3G इन्टरनेट के लिए किया जा सकता है | इस टेबलेट में दो केमरे एक आगे 2 megapixels का और एक पीछे 5 megapixels का दिया गया है|
इसमें HDMI की भी सुविधा है HDMI के दावा इस टेबलेट को टेलीविसन के साथ जोड़ा जा सकता है | इसके इस्क्रिन का साइज़ 10 इंच है | ये टेबलेट फुल HD विडियो को सपोर्ट करता है | 


  • Series: K1 
  • Processor: 1 GHz Nvidia Tegra 2 T20 Dual Core 
  • Graphics: NVIDIA GeForce Platform
  • Operating System: Android 3.1 (Honeycomb)
  • Memory RAM: 1 GB DDR2 Storage
  • Internal Storage: 32 GB Expandable Storage Capacity: Upto 64 GB
  • Memory Card Slot type: MicroSD Card
  • Display Display Type: 10.1 inch LED 1280 x 800 pixels
  • Other Display Features: HD Anti Glare Screen
  • Primary Camera: 5 megapixels
  • Secondary Camera: 2 megapixels
  • 3G: Yes
  • Internet Connectivity: Wi-Fi: Yes , IEEE 802.11 b/g/n
  • Business Features Document Support: Document Viewer , Document Editor Cloud Computing Support: Yes
  • Other Business features: 3G SIM Slot (No Calling Facility), Amazon Kindle eBook Reader,
  • Additional Features: Docking Port, Lenovo SocialTouch, Acetrax Movies, Kongregate Arcade, Zinio
  • Battery Standby Time: 10 hrs
  • Bluetooth: vYes
  • Connectivity HDMI: Yes
  • Dimensions Weight: 750 g
  • Additional Features Docking Port, Lenovo SocialTouch, Acetrax Movies, Kongregate Arcade, Zinio

इस टेबलेट को ऑनलाइन फ्लिप कार्ट से आप 26526/- रूपये में खरीद सकते हैं ।
  
अधिक जानकारी या खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें । 



No comments:

Post a Comment