Saturday, September 29, 2012

png फोटो के साइज़ को कम करने का बढ़िया उपाए |

ब्लॉग ,वेबसाइट या सोशल साईट पर ज़यादातर लोग फोटो अपलोड करते हैं और फोटो कई अलग अलग फोर्मेट में होते हैं | इन्ही में से एक फोर्मेट है png इस फोर्मेट के फोटो का साइज़ दुसरे फोर्मेट के फोटो के साइज़ से बड़ा होता है |इस फोर्मेट की खास बात ये है की इस फोर्मेट के फोटो का बेक ग्राउंड पारदर्शी होता है और अगर इस फोटो के फोर्मेट को बदल दिया जाये तो फिर फोटो का पारदर्शी बेक ग्राउंड ख़तम हो जाता है |इस फोर्मेट के फोटो का साइज़ बड़ा होने के कारण इसको कही अपलोड करने में बहुत वक़्त बर्बाद होता है| 




अगर png फोर्मेट के किसी फोटो को अपलोड करना हो तो सब से अच्छा तरीका ये है की उसके साइज़ को काम कर दिया जाये और ये काम बिना किसी सॉफ्टवेर की मदद से नहीं हो सकता है |इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेर मौजूद है जिनके द्वारा png फोटो के साइज़ को बिना आकर कम किये घटाया जा सकता है और फोटो के गुणवता में भी कोई कमी नहीं आएगी उन्ही सॉफ्टवेर में से एक का नाम है PNG Optimizer इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप किसी भी png फोर्मेट के फोटो के साइज़ को बिना आकर घटाए कम कर सकते हैं इसके आलावा आप किसी और फोर्मेट के फोटो को भी बहुत आसानी से png फोर्मेट में बदल सकते हैं |ये एक छोटा सा 4 mb का सॉफ्टवेर है जो डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है |



No comments:

Post a Comment