Friday, September 7, 2012

किसी भी फाइल को ऑनलाइन scan करें |

अगर आप के पास कोई ऐसी फाइल या सॉफ्टवेर है जो आप ने अपने किसी दोस्त या पहचान वाले से ली हो या आप ने कही से डाउनलोड किया हो और आप को संदेह हो की हो सकता है की वो फाइल या सॉफ्टवेर आप के कंप्यूटर को हानी पंहुचा सकता है तो आप उस फाइल या सॉफ्टवेर को इन्टरनेट के द्वारा ऑन लाइन एस्केन कर सकते है |




virusscan.jotti  नाम के इस वेबसाइट के द्वारा किसी भी फाइल को ऑनलाइन एस्केन किया जा सकता है |
अपने फाइल को ऑनलाइन एस्केन करने के लिए virusscan.jotti वेबसाइट को ओपन कीजिये उसके बाद अपने फाइल को यहाँ ब्राउस करके अपलोड कीजिये और फिर ये वेबसाइट आप के फाइल को एस्केन कर के बता देगा की आप के द्वारा अपलोड किया गया फाइल आप के कंप्यूटर को किसी तरह का हानी पंहुचा सकता है या नहीं |

No comments:

Post a Comment