Sunday, November 25, 2012

माऊस व्हील का कमाल |

माऊस का इस्तेमाल हम क्लिक और राईट क्लिक के लिए करते हैं।लेकिन अगर आप चाहे तो माऊस व्हील का इस्तेमाल एक बटन के रूप में भी कर सकते हैं । किसी भी लिंक पर माऊस व्हील को क्लिक करने पर वह सीधा नए टैब में खुल जाता है और किसी खुले हुवे टैब पर माऊस व्हील क्लिक करने पर वह बंद हो जाता है । 


अगर आप इन्टरनेट सर्फिंग के लिए firefox या क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आप सर्फिंग के वक़्त आप माऊस व्हील का इस्तेमाल बेक और फॉरवर्ड बटन के रूप में भी कर सकते हैं इसके लिए shift को दबा के रखे और माऊस व्हील को अगर आप आगे पीछे करें । और अगर आप किसी पेज को जूम इन या आउट करना चाहते हैं तो ctrl को दबा के रखें और माऊस व्हील को आगे पीछे करें ।

No comments:

Post a Comment