Tuesday, November 20, 2012

वर्तमान समय में चल रहे चेक बुको को रद्द किया जा रहा है |

अगर आप चेक बुक से लेनदेन करते हैं तो आप को अपना पुराना चेक बुक बदलना पड़ेगा क्यों की 1 जनवरी 2013 से किसी भी पुराने चेक बुक से लेनदेन नहीं किया जा सकता है । चेक द्वारा होने वाली जालसाजी को रोकने के लिए सभी बैंको के पुराने चेक को प्रक्रिया से बाहर किया जा रहा है ।



रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के दिशा निर्देशों के अनुसार वर्तमान समय में चल रहे चेक बुको को रद्द किया जा रहा है इन पुराने चेको के जगह पर 1 जनवरी 2013 से नए हाईटेक चेक चलेंगे ।इन नए चेक में तिथि को छोड़ कर किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा । 1 जनवरी 2013 के बाद सभी बैंको के हर ग्राहक को नए फोर्मेट वाली चेक बुक लेना अनिवार्य होगा ।नए चेक बुक लेने के लिए पुराने चेक बुक को बैंक में जमा करना होगा । अगर आप ने कोई सामान क़िस्त में लिया है और फाईनेंस कम्पनी को पुराना चेक बुक दिया है तो आप को उन्हें भी पुराने की जगह नए चेक बुक देने होंगे । 



No comments:

Post a Comment