Friday, July 1, 2011

आईये जाने हमारे कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम कब इंस्टाल हुवा है ?

अगर आप अपने कंप्यूटर में इंस्टाल विंडो 7 का प्रोडक्ट की भूल गए हैं या फिर आप ये जानकारी चाहते है की आप के कंप्यूटर या लेपटोप में ऑपरेटिंग सिस्टम कब इंस्टाल हुवा है ?

तो आईये देखे की किस तरह आप इन सारी जानकारियों को देख सकते है|

सबसे पहले आप स्टार्ट बटन क्लिक करे फिर run विंडो खोले और उसमे cmd टाइप करें {चित्र-१} |
चित्र-1

अब जो विंडो खुलेगा {चित्र-२} उसमे "systeminfo" टाइप करें और इंटर दबा दें |
चित्र-2
  
इंटर दबाने के बाद एक और विंडो खुलेगा जईसे निचे चित्र-3 में दिखाया गया है उसको एस्क्रोल कीजिये उसमे आप को आप के विंडो का प्रोडक्ट की और आप के कंप्यूटर में विंडो कब इंस्टाल किया गया है की पूरी जानकारी होगी |
चित्र-3

Subscribe via Google SMS Channel

No comments:

Post a Comment