Friday, July 1, 2011

गूगल की नई सर्विस सोशल नेटवर्किंग साइट "गूगल +"

गूगल की नई सर्विस सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस के लिए तो लोग टूट पड़े ।
जी हा सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस के लांच के कुछ ही घंटो बाद गूगल को अपने इस नयी सर्विस को फ़िलहाल बंद करना पड़ा |
सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस के लिए गूगल ने कहा था की इस सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस के मेम्बरशिप सिर्फ इनवाइट से ही मिलेगी और गूगल ने इसके लिए कुछ रेंडम इनवाइट अपने जी मेल यूसर्स को भेजे थे |
जिन लोगो को गूगल प्लस का इनविटेशन मिला उन्हों ने अपने दोस्तों को भी भेज दिया और इस तरह लोगों में इसके लिए ऐसा क्रेज हुआ कि लाखों लोग एक साथ ही टूट पड़े ,नतीजा ये हुवा की गूगल को अपना नया सर्विस गूगल प्लस को फ़िलहाल कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा|
वईसे गूगल प्लस में कई अडवांस फीचर्स है, गूगल प्लस में आप अलग अलग लोगो के लिए अलग अलग ग्रुप बना सकते है जईसे इसमें आप अपने दोस्तों का एक अलग ग्रुप ,अपने परिवार वालो का एक अलग ग्रुप या फिर जिनके साथ आप काम करते हैं उनका अलग ग्रुप बना सकते है |और एक ग्रुप के लोग दुसरे ग्रुप के एक्टिविटी को नहीं देख सकते है ,अगर आप अपने प्रोफाइल में कुछ अपलोड करते है तो उसको वही देख पायेगा जिनको आप दिखाना चाहते है |
फेसबुक का पत्ता साफ़ करने के लिए गूगल ने गूगल प्लस को लांच किया है अब आने वाला वक़्त बताएगा की कौन किसका पत्ता साफ़ करेगा|


Subscribe via Google SMS Channel

No comments:

Post a Comment