Monday, August 22, 2011

किसी भी सॉफ्टवेर या फोल्डर को एक क्लिक में रन कराएँ |

 Quick Pop Menu  इस छोटे से सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने रोज काम आने वाले सॉफ्टवेर ,अप्लिकेशन या फिर फाइल-फोल्डर को एक क्लिक में रन करा सकते है |

ये एक छोटा सॉफ्टवेर है इसको इंस्टाल करने के बाद आप के सिस्टम ट्रे में एक आईकन बन जायेगा उस आईकन को राईट क्लिक कीजिये और फिर Set Hotkey को क्लिक कीजिये अब एक छोटा विंडो खुलेगा जिस में आप को इस अप्लिकेशन को स्टार्ट करने के लिए एक शोर्ट कट की बना पड़ेगा उदाहरण के लिए Ctrl+S फिर ओके कर दीजिये ,अब जब भी आप अपने की बोर्ड में Ctrl+S दबायेंगे आप के मोनिटर पर एक विंडो खुलेगा जिस में हर उस सॉफ्टवेर या फोल्डर का शर्ट-कट दिखाई देगा जिसको आप ने सेट किया था |
सॉफ्टवेर या फोल्डर का शर्ट-कट सेट करने के लिए Arrange Shortcuts को क्लिक कीजिये और फिर आप जिस सॉफ्टवेर या फोल्डर का शर्ट-कट सेट करना चाहते है उसको ड्रेग-एंड ड्रॉप कर दीजिये |




 Subscribe via Google SMS Channel

No comments:

Post a Comment