Friday, December 2, 2011

अपने अनुसार Firefox में shortcuts को सेट करें|

अगर आप FireFox ब्राउसर का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके की-बोर्ड शर्ट-कट को अपने अनुसार सेट कर सकते है|
की-बोर्ड शर्ट-कट को अपने अनुसार सेट करने के लिए आप को अपने  FireFox ब्राउसर में एक "Customizable Shortcuts" नाम के add-ons को डाउनलोड कर के इंस्टाल करना होगा|




Customizable Shortcuts को इंस्टाल करने के बाद Option को क्लिक करे |



Option को क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगा उसमे Shortcut tab जो उपर दाहिने ओर कोने में होगा को क्लिक करें|यहाँ आप को पहले से सेट Shortcut मिलेंगे अगर आप उनको बदलना चाहते है तो डबल क्लिक करें और अपने सुविधा अनुसार सेट करलें|





No comments:

Post a Comment