Friday, December 2, 2011

"Print Plus" क्रोम के लिए एक उपयोगी एक्सटेंशन|

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के पुरे पेज की नहीं बल्कि किसी एक हिस्से की अगर आप प्रिंट लेना चाहते है तो आप  Print Plus नाम के एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते है |
ये गूगल क्रोम का एक्सटेंशन है इसको इस्तेमाल करने के लिए आप के कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउसर का होना ज़रूरी है|  
Print Plus को इंस्टाल करने के बाद आप के क्रोम ब्राउसर में उपर दाहिने ओर एक प्रिंटर का आइकन बना हुवा दिखाई देगा|



जिस वेबसाइट से आप प्रिंट निकलना चाहते है उसको ओपन करे ओर फिर उपर बने प्रिंटर आइकन को क्लिक करदें| क्लिक करने के बाद आप जिस हिस्से का प्रिंट लेना चाहते हैं वहा कर्सर लेजायें और क्लिक कर के उस हिस्से को सलेक्ट करलें और फिर वेबसाइट के टॉप में बने बार में print लिखा हुवा होगा उसको क्लिक करदें |


मेरे पास प्रिंटर नहीं है इसलिए हमने प्रिंट निकाल के नहीं देखा है ये पूरी तरह काम करता है या नहीं इसके बारे में हमे पूरी जानकारी नहीं है |
आप इसको करके देखिये और इसके बारे में हमें भी बताएं, जानकारी बाटने से बढती है|    


 Subscribe via Google SMS Channel

No comments:

Post a Comment