Tuesday, January 24, 2012

विंडो 7 का बैकअप सी-डी बनाने का तरीका |

अगर आप के कंप्यूटर में विंडो 7 इंस्टाल है और आप के पास उसका सी-डी नहीं है तो आज ही उसका बैकअप सी-डी बना लें।क्योकि अगर कभी आप के विंडो में कोई परेशानी आ जाये और आप का कंप्यूटर बूट नहीं हो पाए तो आप बैकअप सी-डी की सहयेता से अपने विंडो को ठीक कर सके ।और अगर आप के पास अपने विंडो की सी-डी है तो फिर कोई चिंता की बात नहीं ।
विंडो 7 का बैकअप सी-डी बनाने के लिए सब से पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करें और फिर रन को क्लिक करें ।
रन को क्लिक करने के बाद खुले हुवे विंडो के सर्च बॉक्स में recdisc.exe टाइप करें और फिर ओके दबा दें ।


   
recdisc.exe टाइप करके ओके करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे Create disc को क्लिक करना है लेकिन Create disc को क्लिक करने से पहले अपने सी-डी ड्राईव में एक ब्लैंक सी-डी डाल दे।    


थोड़ी देर में आप का बैकअप सी-डी बन के तयार हो जायेगा जिसका इस्तेमाल आप अपने विंडो के करप्ट होने या फिर किसी और परेशनी के वक़्त कर सकते है ।  

No comments:

Post a Comment