Tuesday, January 24, 2012

किसी भी सॉफ्टवेर को राईट क्लिक से अन इंस्टाल कीजिये |

जब आप को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी सॉफ्टवेर को अनइंस्टाल करना होता है तो आप पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करते है फिर कंट्रोल पेनल को और उसके बाद अन इंस्टाल प्रोग्राम को |
लेकिन अगर आप चाहे तो एक छोटे से सॉफ्टवेर Menu Uninstaller की मदद से आप किसी भी सॉफ्टवेर को सिर्फ राईट क्लिक कर के अन इंस्टाल कर सकते हैं| जी हा ,आप जिस सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर से अन इंस्टाल करना चाहते है उसको राईट क्लिक कीजिये और फिर अन इंस्टाल को क्लिक कर दीजिये |



No comments:

Post a Comment